Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/8dQbFWweVXOlKPppiliM.jpg)
set fire to a tea shop
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग से मधाईचौक - सामडीह जाने वाली सड़क किनारे चाय की दुकान में गुरुवार देर रात उपद्रवियों द्वारा आग लगाने का मामला सामने आया है। जहाँ घटना में पूरी दुकान जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चाय दुकान काजल बाउरी नामक व्यक्ति की है। वही काजल बाउरी ने आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में उपद्रवियों द्वारा दुकान में आग लगा दिया गया है। उन्होंने ने अपना दुख व्यक्त करते हुये बताया कि वे गुरुवार 12 बजे दुकान बंद कर घर गये और आज सुबह दुकान खोलने पहुँचे तो देखा दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गई है और आग में सभी सामान समेत आसपास लगाये करीब 15 हजार के पेड़ भी जल गये। उन्होंने बताया कि इसे पहले भी उनकी दुकान में चोरी की घटना हुई थी।