New Update
/anm-hindi/media/media_files/s9JgRtXE8ij5qe6WMq9g.jpg)
Identified criminal arrested
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बीती रात एक पहचाने गये अपराधी को भक्तिनगर थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम निताई राजवंशी है और वह ईस्टर्न बाइपास इलाके का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक चिन्हित अपराधी है और वह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से इलाके में घूम रहा था। आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में कार्यवाही शुरू कर दी गई है।