Asansol Crime : पत्नी की हत्या करने वाले पति को उम्रकैद की सज़ा

जबसे मेरी बेटी को दो बेटियां हो गई तब से ही अत्याचार और बढ़ गया, विक्रम का अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे लेकिन इस बीच साजिश रच कर मेरी बेटी पर तेल छिड़ककर आग लगा दी गई और उसे मार दिया गया था। आज कोर्ट ने हमें फैसला दिया है हम इससे काफी खुश है।

author-image
Jagganath Mondal
16 May 2023
Asansol Crime : पत्नी की हत्या करने वाले पति को उम्रकैद की सज़ा

Life imprisonment

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : मंगलवार को आसनसोल (Asansol) एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स जज सेकंड श्रीमती शरण्य सेन प्रसाद ने अपनी पत्नी की जलाकर हत्या (Murder) करने के आरोप में आसनसोल कसाई मोहल्ला (Asansol kasaee mohalla) निवासी विक्रम गुप्ता  को उम्र कैद की सजा सुनाई। इस मामले में सरकारी पक्ष के वकील ( public prosecutor) तापस उकील ने बताया कि वर्ष 2008 साल में बरकार निवासी सोनी देवी की आग लगाकर हत्या कर दी गई थी। मामले में आज विक्रम गुप्ता को दोषी करार देने हुए जज ने विक्रम गुप्ता को उम्र कैद की सजा सुनाई। वही इस विषय पर मृतक सोनी देवी की माँ आशा देवी ने कहा विगत 2004 साल में अपनी बेटी की शादी आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कसाई मोहल्ला निवासी विक्रम गुप्ता से की थी लेकिन बार-बार मेरी बेटी पर अत्याचार हुआ था, दहेज की मांग भी की जाती थी। जबसे मेरी बेटी को दो बेटियां हो गई तब से ही अत्याचार और बढ़ गया, विक्रम का अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे लेकिन इस बीच साजिश रच कर मेरी बेटी पर तेल छिड़ककर आग लगा दी गई और उसे मार दिया गया था। आज कोर्ट ने हमें फैसला दिया है हम इससे काफी खुश है।