/anm-hindi/media/media_files/2025/11/22/nikah_cover-2025-11-22-12-57-13.jpg)
Husband murdered seven days after marriage
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: उत्तर प्रदेश बस्ती जिले 13 नवंबर को युवक की शादी बड़े धूम धाम से हुई लेकिन पत्नी ने निकाह के सात दिन बाद अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति का कत्ल करा दिया। बता दे जब लड़की अपने ससुराल से घर गई तो उस ने प्रेमी के साथ मिल कर खौफनाक साजिश रची, हत्याकांड की अंजाम देने के लिए उस का प्रेमी लड़की के ससुराल पहुंचा और उस के पति अनीस को घर से रास्ता पूछने के बहाने बाहर बुलाया और गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। /anm-hindi/media/post_attachments/351d8f35-8f8.jpg)
पुलिस ने जब मामले की जांच में पाया कि मृतक अनीस की इसी महीने 13 तारीख को गोंडा जनपद की रहने वाली रुखसाना से निकाह हुई थी। वहीं रुखसाना ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।/anm-hindi/media/post_attachments/4ce4b7fc-75c.jpg)
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन लोगों को अरेस्ट किया है। एसपी ने बताया कि रुखसाना का रिंकू नाम के लड़के के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर उस ने अपने प्रेमी के साथ साजिश रची और अपने पति की हत्या करवा दी, तीनों अभियुक्तों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)