/anm-hindi/media/media_files/2025/07/13/engnr-1307-2025-07-13-22-40-48.jpg)
High-tech cheating during sub-engineer recruitment exam
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का मामला सामने आया है।
मामला बिलासपुर में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का है जहाँ भर्ती परीक्षा के दौरान दो युवतियां ने हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से परीक्षा दे रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आसपास के लोगों ने दोनों को रंगे हाँथो पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर अंदर परीक्षा दे रही अपनी सहेली की मदद कर रही थी। नकल की इस योजना का खुलासा तब हुआ जब एक ऑटो चालक को युवती की गतिविधियों पर शक हुआ। इसके बाद ऑटो चालक ने तुरंत इसकी सूचना दी और जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि युवती के पास हाईटेक डिवाइसेस हैं जिससे वह परीक्षा हॉल के अंदर बैठी परीक्षार्थी को उत्तर भेज रही थी।
दोनों युवतियों के पास से लैपटॉप, माइक्रो डिवाइस और कई एडवांस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट जब्त किए गए हैं, जो नकल में प्रयोग किए जा रहे थे। इस पूरे मामला अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)