New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/28/7IiAxQYfRxFVmP0NUvUW.jpg)
Gold theft in Barakar
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बराकर में स्वर्ण दुकान मालिक की स्कूटी से करीब 200 ग्राम सोना चोरी। आसनसोल के दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना के बराकर आउटपोस्ट अंतर्गत बराकर डिसरगढ़ रोड, बराकर स्थित महामाया ज्वेलर्स के मालिक मलय कर्मकार ने आज शाम 4:30 बजे कुल्टी थाना के बराकर आउटपोस्ट में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात करीब 9:30 बजे वह दुकान बंद कर बराकर स्थित एक दुकान पर कुछ खरीदने के लिए घर गए थे, तभी उनकी स्कूटी पर एक बैग में उनकी दुकान से सोना रखा हुआ था। तभी अचानक उन्हें पता चला कि उनकी स्कूटी से उनका बैग चोरी हो गया है। इसके बाद आज बराकर चौकी में इस चोरी के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।