New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/11/25/mot-2511-2025-11-25-15-33-31.jpg)
Gang rape victim
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता 28 अक्तूबर की रात से लेकर अब तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। घटना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के थाना जलालपुर इलाके की है। गले और आंत में तेजाब के गहरे जख्म, लगातार खून की उल्टी और तेज बुखार की हालत में वह अब लखनऊ में स्ट्रेचर पर पड़ी है। हालत नाजुक बनी हुई है। बेटी की नाजुक हालत देख पिता पिछले 26 दिन से हमीरपुर, झांसी, कानपुर से लेकर लखनऊ तक के छह अस्पतालों की सात बार चौखट नाप चुके हैं। पिता परिजनों व रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये उसके इलाज पर खर्च कर चुके हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)