/anm-hindi/media/media_files/2025/10/11/chori-1110-2025-10-11-21-35-51.jpg)
Four arrested in Rupnarayanpur for multiple thefts
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी इलाके में बीते एक माह में चोर गिरोह द्वारा लगातर चोरी की घटना को अंजाम देने से परेशान पुलिस ने आखिरकार मामले में चोरो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि लगातार चोरी की घटना ने पूरे इलाके में एक दहशत उत्पन्न कर दी थी और रात होते ही चोरो के आतंक की गिरफ्त मे चला जाता है। और सवाल यह कि आज किसके घर का ताला टूटेगा या कौन चोरों का अगला शिकार बनेगा? कोई नहीं जानता।
लगातार घटती घटना के बीच बीते शुक्रवार की रात पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को मालबहाल इलाके से खाली मैदान से एक देसी कट्टा (अग्नेयास्त्र), लोहे की छड़ और रस्सी के साथ बरामद किया। पुलिस का दावा है की गिरफ्तार उक्त आरोपी इलाके में हो रही चोरी की घटना में शामिल है। परन्तु ऐसी कई मामलों में चोरी की घटना के बाद चोर को गिरफ्तार करने के बाद आजतक पुलिस चोरी हुई सामानों एवं चोरी हुई सामानों का पता लगाने में फेल हो गई है। वही गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नाजिब खान, विशाल हाड़ी, राहुल हाड़ी और राजू ठाकुर के रूप में हुई है, सभी रूपनारायणपुर के ही निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये चारों मालबहाल मैदान में डकैती की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने यह भी बताया है कि इन पकड़े गए लोगों को पहले भी चोरी के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार सुबह गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। जहाँ से आरोपियों को न्यायालय ने अगली सुनवाई तक 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार "चोरी की घटनाओं की लगातार पुनरावृत्ति ने हमें चिंता में डाल दिया था। इसलिए हमने निगरानी और रात की गश्त को बढ़ा दिया था। यह सफल अभियान गुप्त सूत्रों की मदद से संभव हो पाया।"
हालांकि, बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है—क्या यह कामयाबी काफी है? बीते कुछ महीनों में रूपनारायणपुर और उसके आस-पास चोरी की इतनी वारदातें हुई हैं कि केवल चार युवकों के पकड़े जाने से लोगों का खोया हुआ विश्वास पूरी तरह से वापस आ जाएगा, यह उम्मीद करना जल्दबाजी होगी। वास्तव में, यह गिरफ्तारी ही इस बात की याद दिलाती है कि इलाके में अपराध ने किस तरह अपना जाल फैला लिया है। फिर भी, इस माहौल में यह छोटी-सी गिरफ्तारी लोगों को थोड़ी-सी राहत ज़रूर देती है। कम से कम इससे यह संकेत मिलता है कि पुलिस अब हरकत में आई है।
वही पुलिस द्वारा चोरी मामले में चोरो की गिरफ्तारी तो होती है और चोर को मामले का आरोपी एवं स्वंय चोर घटना को काबुल करने के बाद भी चोरी हुई समानो की बरामदगी नही हो पाती है जिससे यह सवाल उठता है कि क्या उक्त आरोपी ने ही घटना को अंजाम दी थी। अगर फि थी चोरी का सामान कहा है? वह पुलिस के हाथ क्यों नही लगा। बीते कई चोरी में चोर तो गिरफ्तार हुआ लेकिन चोरी का सामान कहा है इसकी कोई जानकारी नही है। जिससे पुलिस की कार्यवाही हमेसा सवालो के घेरे में रहती है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)