/anm-hindi/media/media_files/2025/03/01/lPTychPATOEkvKPyg68Y.jpg)
Five Bangladeshis living illegally in India arrested
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महाराष्ट्र के कालाचौकी पुलिस स्टेशन ने भारत में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस की एटीसी सेल से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के चिंचपोकली इलाके में अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है।
Mumbai, Maharashtra | Kalachowki Police arrested five Bangladeshi nationals residing illegally in India.
— ANI (@ANI) March 1, 2025
According to information received from the Mumbai Police's ATC cell, a Bangladeshi woman living illegally in the Chinchpokli area of Mumbai was detained. During the…
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला का नाम आशूरा खातून है। वह चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के साथ रह रही थी। उनमें से किसी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था, इसलिए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी।