/anm-hindi/media/media_files/FmhH1eaCvVSyUZ35Tp6K.jpg)
Firing during orchestral program in UP
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : यूपी (UP) में हर्ष फायरिंग (Firing) का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मामला अमेठी का है। सूत्रों के मुताबिक जगदीशपुर के रामपुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान आर्केस्ट्रा ( orchestral program ) का आयोजन किया गया। जिसमें बार बालाएं डांस करते हुए नजर आ रही है। इसी दौरान मंच पर चढ़ कर कुछ दबंग युवकों ने पिस्टल लहरा कर हवाई फायरिंग की। हर्ष फायरिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( viral video) हो रहा है।
अमेठी- आर्केस्ट्रा के दौरान डांस करने के दौरान हर्ष फायरिंग,जगदीशपुर के रामपुर गांव का है वायरल वीडियो.#Amethi@Uppolicepic.twitter.com/jRvkU9o1rm
— bobby singh chauhan (@Bobbysingh1239_) June 9, 2023
अब समारोह के दौरान गोली चलाने की घटना को आपराधिक घटना मानकर कार्रवाई की जाती है। गृह मंत्रालय द्वारा संशोधित कानून के तहत अब यदि कोई हर्ष फायरिंग करता है तो उसे दो वर्ष की कैद और एक लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा साथ ही घटना होने पर हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)