Cow smuggling : बाप बेटी दोनों एक ही जेल में, फूट-फूट के रोने लगा केष्टो

अभी सुकन्या अपने पिता के साथ तिहाड़ जेल में है। बीते कल अदालत ने अनुब्रत मंडल की 14 दिन की और जेल हिरासत का आदेश दिया। केष्टो के लिए उनके वकीलों ने जमानत का आवेदन नहीं किया।

author-image
Jagganath Mondal
26 May 2023
Cow smuggling : बाप बेटी दोनों एक ही जेल में, फूट-फूट के रोने लगा केष्टो

both in the same jail

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) की बेटी सुकन्या मंडल (Sukanya Mandal) को फिलहाल तिहाड़ जेल में रहना होगा। सुकन्या मंडल की जमानत याचिका पर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि, न्यायाधीश ने आज फैसले पर रोक लगा दी। अगली सुनवाई 1 जून को होगी। 

गौ तस्करी मामले (Cow smuggling ) में मिले 1000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के सबूत मिलने के बाद अनुब्रत की बेटी को गिरफ्तार (Arrested)  किया गया था। लड़की को गिरफ्तार करने के बाद इस बीच केष्टो फूट-फूट कर रोने लगा। अभी सुकन्या अपने पिता के साथ तिहाड़ जेल में है। बीते कल अदालत ने अनुब्रत मंडल की 14 दिन की और जेल हिरासत का आदेश दिया। केष्टो के लिए उनके वकीलों ने जमानत का आवेदन नहीं किया।