सुबह-सुबह ED ने मारी बड़ी छापेमारी !

सूत्रों का दावा है कि यह रेड रेत के धंधे में पैसे के भ्रष्टाचार के आरोपों पर की गई। ED की टीम सबसे पहले वहां के रहने वाले अभिषेक पात्रा उर्फ ​​बिल्टू के घर पहुंची, जिस पर आरोप है कि वह लंबे समय से रेत के धंधे में शामिल है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ed

ED conducts major raid early in the morning

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिसंबर के पहले हफ़्ते में झारग्राम ज़िले के गोपीबल्लवपुर के अथांगी गांव में हाई-वोल्टेज टेंशन हो गया। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने सुबह-सुबह एक बड़ी रेड मारी। सूत्रों का दावा है कि यह रेड रेत के धंधे में पैसे के भ्रष्टाचार के आरोपों पर की गई। ED की टीम सबसे पहले वहां के रहने वाले अभिषेक पात्रा उर्फ ​​बिल्टू के घर पहुंची, जिस पर आरोप है कि वह लंबे समय से रेत के धंधे में शामिल है। रेड सुबह अचानक शुरू हुई, जिसमें ED के अधिकारी और सेंट्रल फोर्स के जवान शामिल थे।

इससे पहले भी ED रेत की तस्करी और भ्रष्टाचार के धंधे में शामिल कई लोगों के घरों पर रेड कर चुकी है। अभिषेक पात्रा का नाम फिर सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि रेड शुरू होने के बाद से ही उससे कड़ी पूछताछ चल रही है। परिवार वालों से भी पूछताछ की गई है। पूरा इलाका फिलहाल सुरक्षा में है।