कोयला तस्करों में हड़कंप, छापेमारी में 21 टन अवैध कोयला जप्त

कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी इलाके के चौरंगी मोड़ के समीप किया गया जहाँ पर एक अवैध कोयला ले जा रहे ट्रेक्टर को धर दबोचा गया। जिसमें 3 टन कोयला लदा था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ECL security department raids create panic among coal smugglers

ECL security department raids create panic among coal smugglers

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : अवैध कोयला पर अंकुश लगाने के मकसद से लगातार छापेमारी अभियान के तहत शुक्रवार ईसीएल के सालानपुर एरिया महाप्रबंधक वाई.पी.के सिंह के निर्देशन में ईसीएल के सुरक्षा विभाग टीम एवं सीआईएसएफ टीम ने संयुक्त रूप से एक ही दिन तीन स्थानों पर छापेमारी कर कुल 21 टन अवैध कोयला समेत 1 ट्रैक्टर, 4 साइकिल एवं एक बाइक जब्त किया। पहली छापेमारी सुबह 6 बजे गौरांगडीह बेगुनिया ओसीपी के समीप 9 नम्बर टंकी से सटे क्षेत्र में किया गया गया जहाँ से करीब 4 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। 

दूसरी छापेमारी सुबह 7 बजे गौरांगडीह ओसीपी जामग्राम गांव के समीप जंगल मे की गई जहाँ से करीब 14 टन कोयला, एक बाइक एवं 4 साईकिल जब्त किया गया। वही तीसरी छापेमारी दोपहर में कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी इलाके के चौरंगी मोड़ के समीप किया गया जहाँ पर एक अवैध कोयला ले जा रहे ट्रेक्टर को धर दबोचा गया। जिसमें 3 टन कोयला लदा था। हालांकि टीम को देख चालक मौके से फरार हो गया। शुक्रवार को ईसीएल सुरक्षा विभाग की कार्यवाही से कोयला तस्करो में हड़कम्प है। ईसीएल सुरक्षा विभाग ने चौरंगी फाड़ी एवं बाराबनी थाना में शिकायत दर्ज कराया है।