/anm-hindi/media/media_files/8G3rAJtyKQ5soGli4e6R.jpg)
Daughter killed her mother
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कलयुगी बेटी (Daughter) ने झगड़ा करने के जुर्म में माँ को निर्मम सजा दी है। हैवान बेटी माँ (Mother) की हत्या (Murder) करने के बाद, शव को सूटकेस में डालकर थाने पहुंची। गुनाह कबूल करने वाली इस युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बेंगलुरु के माइको लुकआउट पुलिस (Police) स्टेशन की है। सूत्रों की माने तो आरोपी पश्चिम बंगाल (West Bengal) का रहने वाली है, वह बैंगलोर में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करती थी। वह आए दिन अपनी माँ से झगड़ती थी। आरोपी की माने तो उसने अपनी माँ को नींद की गोलियां खिलाई थीं। जब वह सो रही थी तो उसने अपनी माँ को किसी भारी वस्तु से मार डाला। युवती ने शव को सूटकेस में डाल कर लगभग 1:00 बजे, खुद ही लुकआउट पुलिस स्टेशन चली गई। आरोपी के खिलाफ हत्या सहित भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)