/anm-hindi/media/media_files/2025/11/21/sex-racket_cover-2025-11-21-23-07-27.jpg)
Guest house sex racket
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पुलिस ने एक अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में एक कांस्टेबल को 500-500 रुपये के दो नोट देकर ग्राहक बनाकर होटल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए गेस्ट हाउस के अंदर भेजा। होटल के काउंटर पर एक व्यक्ति के पास पांच महिलाएं मौजूद थी।
/anm-hindi/media/post_attachments/6de867ce-9c5.jpg)
ग्राहक बने कांस्टेबल ने लड़की उपलब्ध करवाने की बात कही, जिस पर होटल संचालक ने एक हजार रुपये में लड़की देने की बात कही। उसने पास बैठी महिलाओं को दिखाकर एक को चुनने के लिए कहा, कांस्टेबल ने एक महिला को चुना और उसे कमरे में ले गया तथा कांस्टेबल के इशारे के बाद बाहर इंतजार कर रही पुलिस टीम ने तुरंत होटल पर दबीश दी और वैश्यावृत्ति में कथित रूप से लिप्त पांच महिलाओं को और होटल संचालक को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में होटल संचालक ने महिलाओं से वेश्यावृति करवाने की बात कबूल की और बताया कि प्रत्येक ग्राहक से एक हजार रुपये लिए जाते हैं, जिसमें से 500 महिला को और 500 होटल रूम के एवज में दिए जाते हैं।
यह कोई सिनेमा की स्क्रिप्ट नहीं राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा की गयी एक विशेष अभियान थी जिसमे पुलिस ने 5 महिलाओं एवं होटल संचालक को रेंज हाथों गिरफ्तार किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)