/anm-hindi/media/media_files/2025/07/19/gau-rakshak-2025-07-19-14-54-13.jpg)
Gau Rakshak
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शुक्रवार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सभा की थी। 24 घंटे बीतते न बीतते गया के एक बदनाम मवेशी तस्कर ने गौ तस्करी धड़ल्ले से शुरू कर दी। शनिवार तड़के झारखण्ड धनबाद ज़िले के मैथन में प्रखंड के गौ रक्षको ने निरसा विधानसभा अध्यक्ष अभिजीत दास के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशीयो से ठूसा हुआ एक कंटेनर रोककर तस्करों के चंगुल से बड़ी संख्या में मवेशियों को छुड़ाया।
बाद में गौ रक्षको ने इसकी सूचना मैथन पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस करीब दो घंटे बाद पहुंची और कंटेनर सहित मवेशीयो को अपने कब्ज़े में ले लिया। अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस गया में बैठे इस मवेशी तस्कर और उनके गुर्गो कर एक्शन लेगी ? आईये आपको सुनाते है अभिजीत दास, अध्यक्ष गौ रक्षक दल, निरसा विधानसभा ने एएनएम न्यूज़ को क्या बताया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)