/anm-hindi/media/media_files/2025/07/08/yogi-blzr-0807-2025-07-08-17-04-10.jpg)
CM Yogi's bulldozer ran on the luxurious mansion of Jamaluddin alias Changur Baba
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण गैंग चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक उनकी आलीशन कोठी पर बुलडोजर चलाया गया है।
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान हवेली पर चला सीएम योगी का बुलडोजर#UttarPradesh#CMYogi#JamaluddinaliasChangurBaba#Anmnewshindipic.twitter.com/Lo1xh8TshQ
— ANM News (@AnmNews) July 8, 2025
जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा पर कई समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाकर धर्मांतरण के लिए 'रेट लिस्ट' बनाने का आरोप है। यूपी STF ने हाल ही में धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया था। बताया जा रहा है कि ये कोठी अवैध तरीके से बनाई गई थी और यह वही जगह है कि जहां से छांगुर बाबा काले कारनामों को अंजाम देते थे। अब छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर चलाया गया है।
मंगलवार, 8 जुलाई को सुबह जिला प्रशासन की टीम 3 बुलडोजर लेकर के साथ छांगुर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इस दौरान मौके पर SDM, CO समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही भारी पुलिस बल भी वहां था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)