New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/11/21/cyber-fraud_mla-2025-11-21-22-24-36.jpg)
Cyber crime
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक को साइबर ठगो ने फोन लगाकर उनके नंबर का पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच में ट्रेस होने का दावा किया। ठगो ने उनके नंबर से हमले को लेकर कई काल होने की बात कही। जिसके बाद विधायक ने उसकी बात को खारिज करते हुए अपना परिचय दिया लेकिन कालर ने अपने आप को आईबी अफसर बताते हुए लंबी चौड़ी बातें करते हुए विधायक को पूछताछ के लिए आईबी आफिस आने तक के लिए कह दिया।
/anm-hindi/media/post_attachments/c4682e2d-b84.jpg)
करीब पांच मिनट तक कॉलर ने बीजेपी विधायक सुनील सोनी ने से बात की और उसके बाद कॉल काट दिया और विधायक ने एसएसपी को तुरंत मामले की जानकारी दी। इसके अलावा विधायक ने इस मामले की पूरी जानकारी साइबर सेल के अफसर को भी लिखित में भेज दी है। एसएसपी और साइबर थाना ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)