/anm-hindi/media/media_files/IerRJGR9eBsJulTFHw75.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कहा, "2 सितंबर को दिल्ली के सुल्तानपुरी में क्राइम ब्रांच का एक ऑपरेशन हिंसक हो गया। भीड़ ने छापेमारी करने वाली टीम पर हमला कर दिया, जिससे एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह ऑपरेशन गुप्त सूचना पर किया गया था और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया।"
Delhi Police Crime Branch says, "Delhi Police Crime Branch raids in Sultanpuri, Delhi, turned violent on 2nd September when a mob attacked the raiding team, leaving one officer seriously injured. The raid was conducted based on secret information and resulted in the recovery of a…
— ANI (@ANI) September 3, 2024
जब अधिकारी एक ड्रग तस्कर को लेकर मौके से निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी कुछ उपद्रवी वहां आ गए और आरोपियों को ले जा रही गाड़ी पर पथराव करने लगे। इस घटना में हेड कांस्टेबल संजीव गंभीर रूप से घायल हो गए।/anm-hindi/media/post_attachments/f6556eec00010932d393e5e412b08b42856b7589975f9d41876de890916ce58d.jpg)
उनकी नाक टूट गई है। आंख में चोट लगी है। उनकी पीठ और पैरों पर चोट के निशान हैं। अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।" बताया जा रहा है कि आरोपियों की तलाश के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी की गई है। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि इस घटना में ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का हाथ है। घायल कांस्टेबल का अभी इलाज चल रहा है। हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)