New Update
/anm-hindi/media/media_files/zLeqbIoMFiaFmmUz8y7f.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : BSF और पंजाब पुलिस ने फाजिल्का जिले में गैर-कानूनी अफीम की खेती के एक रैकेट का पर्दाफाश किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने लगभग 14.470 किलो अफीम के पौधे बरामद किए हैं। खेत में धनिये के साथ अफीम की खेती का पता चला और जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल की इंटेलिजेंस विंग को सूचना मिली थी कि फाजिल्का के सीमावर्ती इलाके में बड़े स्तर पर पोस्त की खेती की जा रही है। इसके बाद उक्त जगह पर रेड कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।