पाकिस्तान के लिए जासूसी, कई युवक-युवतियों को जोड़ने का प्रयास ! (Video)

पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट इकबाल उर्फ काना और नोमान इलाही संपर्क में हैं । आरोपी नोमान इलाही के संपर्क में विभिन्न स्थानों के युवा हैं।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Arrested on charges of spying for Pakistan

Arrested on charges of spying for Pakistan

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ और पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पकड़े गए व्यक्ति का नाम नोमान इलाही है और वे कैराना के निवासी है। जानकारी के मुताबिक कैराना के 14 युवाओं के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और देहरादून के कई एजेंट पकड़े गए है। पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट इकबाल उर्फ काना और नोमान इलाही संपर्क में हैं। 

जांच में पता चला है कि कपड़े की फेरी, जन सुविधा केंद्र और प्राइवेट नौकरी की आड़ में सूचनाएं पाकिस्तान भेजी जा रही थीं। पानीपत की क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, आरोपी नोमान इलाही के संपर्क में विभिन्न स्थानों के युवा हैं। पूछताछ में सामने आया है कि नोमान के खाते में करीब आठ हजार रुपये की ट्रांजेक्शन दिल्ली के रहने वाले किसी युवक ने की थी। माना जा रहा है कि उक्त युवक भी नोमान के साथ जुड़कर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है।

आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आईएसआई एजेंट इकबाल एजेंट हमीदा के अलावा एक अन्य मुस्लिम महिला को भी साथ रख रहा है। वह भी देश के विभिन्न स्थानों पर युवाओं को झांसे में लेकर अपने साथ जोड़ रही है। हालांकि, पुलिस महिला के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। माना जा रहा है कि इकबाल युवाओं के साथ-साथ भारत की महिलाओं को अपने साथ जोड़ रहा है।