STF के हाथ हथियारबंद तस्कर गिरफ्तार, कानूनी कार्रवाई शुरू

एसटीएफ एसपी इंद्रजीत बसु ने कहा बुधवार की देर रात पुख्ता सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने कूच बिहार के साहिबगंज थाना क्षेत्र में घात लगायी थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
stf jm 0102

Armed smuggler arrested by STF

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक हथियारबंद तस्कर को गिरफ्तार किया है। जमकारी के मुताबिक उसकी पहचान भोला मियां (35) के रूप में की गयी है और वह उत्तर बंगाल के कूच बिहार जिले के दिनहाटा के रहने वाले हैं। गुरुवार की दोपहर एसटीएफ एसपी इंद्रजीत बसु ने कहा बुधवार की देर रात पुख्ता सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने कूच बिहार के साहिबगंज थाना क्षेत्र में घात लगायी थी और जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति बसंती हाट बाजार स्थित उत्तर बंगाल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा, उसे घेर कर फंसा लिया गया। इसके बाद उसकी तलाशी लेने पर दो इम्प्रोवाइज्ड 7.65 कैलिबर सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, चार पिस्टल मैगजीन और दो 7.65 मिमी कैलिबर की गोलियां बरामद की गईं। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह हथियार बिहार में खरीदा था और इसे असम के एक व्यक्ति को सौंपने जा रहा था। उसने यह भी कबूल किया है कि वह पहले से ही हथियार तस्करी के धंधे में शामिल था। जानकारी के मुताबिक आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत साहिबगंज थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।