New Update
/anm-hindi/media/media_files/l3sqgfzfDRpU8SNpu7fY.jpg)
morphine smugglers Arrested
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शनिवार को एंटी नारकोटिक टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इनके पास से 715 ग्राम मॉर्फिन, दो मोबाइल, 520 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मॉर्फिन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है।
बारादरी थाना पुलिस व एंटी नारकोटिक की संयुक्त टीम ने सैटेलाइट पुल के पास से तीन आरोपितों को पकड़ा है। पूछताछ में तीनों ने स्वीकारा कि मार्फिन को मणिपुर से खरीदकर लाते और अधिक मुनाफा कमाने के लिए बरेली में बेचते हैं। यहां पर उनके बंधे हुए ग्राहक उनसे माल खरीदते थे। शनिवार को भी वह माल बेचने के लिए निकले थे, तभी पकड़े लिए गए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)