लेडी साइको किलर, बच्चों की हत्या !

इधर पुलिस के खुलासे के बाद परिजनों का कहना है कि कानून के सामने पूनम ने खुद ही चार बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया है। उसने यदि ऐसा किया है तो कानून उसे सजा दे। उसने जैसा किया वैसा ही भुगतेगी। परिवार वाले उसके साथ नहीं हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Psycho Killer Poonam

Psycho Killer Poonam

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : लेडी साइको किलर पर एक और खुलासा। लेडी साइको किलर पूनम के खिलाफ उसके पति नवीन ने अपने बेटे शुभम और भांजी इशिका की हत्या का केस दर्ज करवाया है। सूत्रों के अनुसार केस दर्ज होने के बाद शुक्रवार को पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने भावड़ गांव पहुंचकर, जिस टैंक में शुभम और इशिका के शव मिले थे, टीम ने उसकी जांच की। 

सूत्रों ने यह भी पता चला है कि पुलिस पूछताछ में भी पूनम ने कबूल किया है कि उसने 12 जनवरी, 2023 को पहले इशिका की पानी में डुबोकर हत्या की। पकड़े जाने के डर से एक घंटे बाद शुभम को भी डुबोकर मार दिया। इधर पुलिस के खुलासे के बाद परिजनों का कहना है कि कानून के सामने पूनम ने खुद ही चार बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया है। उसने यदि ऐसा किया है तो कानून उसे सजा दे। उसने जैसा किया वैसा ही भुगतेगी। परिवार वाले उसके साथ नहीं हैं।