छांगुर गिरोह जैसा एक और गिरोह ! चार आरोपियों को भेजा गया जेल

इंटर कॉलेज के दिव्यांग प्रवक्ता का ये लोग धर्म परिवर्तन करा चुके थे। सूत्रों के मुताबिक प्रवक्ता का खतना कराने से पहले पुलिस ने गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Another gang like the Changur gang has also surfaced in Bareilly district

Another gang like the Changur gang has also surfaced in Bareilly district

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : यूपी के बरेली जिले में भी सामने आया है छांगुर गिरोह जैसा मामला। यहां भुता के मदरसे में मौलाना और उसके साथी धर्मांतरण कराने का सिंडिकेट चला रहे थे। राजकीय इंटर कॉलेज के दिव्यांग प्रवक्ता का ये लोग धर्म परिवर्तन करा चुके थे। सूत्रों के मुताबिक प्रवक्ता का खतना कराने से पहले पुलिस ने गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह के लोग दिव्यांगों को शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे। अलीगढ़ के थाना क्वारसी क्षेत्र की अखिलेश कुमारी ने भुता थाने में फैजनगर निवासी अब्दुल मजीद, महमूद बेग, सलमान और आरिफ व एक अन्य के खिलाफ शिकायत की। आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनके दृष्टिबाधित पुत्र प्रभात उपाध्याय को शादी का प्रलोभन दिया। उसे जबरन फैजनगर स्थित मदरसे में रोक रखा है। उसका धर्मांतरण करना चाहते हैं।