New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/07/c4ZtyEv9nkaMxYduExvG.jpg)
A woman admitted in ICU was raped after being given sleeping pills
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राजस्थान के अलवर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 32 वर्षीय महिला पर नर्सिंग स्टाफ के सदस्य द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक घटना 4 जून की रात की है। एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने पहले महिला को नींद की गोली दी। महिला का परिवार आईसीयू के बाहर इंतजार कर रहा था। बाद में बेड के चारों ओर पर्दा खींचकर उसे प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने बताया कि महिला जब बेहोश थी, तब भी उसने उसे रोकने की कोशिश की। एक समय तो वह अपने पति का नाम लेकर चिल्लाने लगी। फिर अस्पताल स्टाफ ने उसके पति को बुलाया। लेकिन तब भी वह कुछ साफ-साफ नहीं बता पाई। अगली सुबह जब उसे होश आया, तो उसने पूरी घटना अपने परिवार को बताई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)