नियामतपुर में नाबालिग लड़की की हत्या के आरोप में युवती गिरफ्तार ! (Video)

नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार युवती को आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया और जांच के लिए युवती की 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
A girl arrested for murdering a minor girl in Neamatpur

A girl arrested for murdering a minor girl in Neamatpur

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल के कुल्टी थाने के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत नियामतपुर लाइनपार इलाके से एक नाबालिग लड़की छह जुलाई से लापता थी।

फिर 8 तारीख की दोपहर को नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने इलाके के निवासी शुभम बाउरी के घर के पास एक कुएं से नाबालिग का शव बरामद किया। नाबालिग के परिवार की शिकायत के आधार पर शुभम बाउरी और उसके भाई को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग के परिवार की शिकायत के आधार पर अब शुभम बाउरी की बहन को कल दोपहर हिरासत में लिया गया और काफी देर तक पूछताछ के बाद जब युवती की बातें असंगत लगे तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कुल्टी थाने के नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार युवती को आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया और जांच के लिए युवती की 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई है।