Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/KTcrWCRTWtPI3VhPuE4J.jpg)
2 people arrested
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: छत्तीसगढ़ के रायपुर के अभनपुर थाना इलाके से पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 2 युबक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एएसपी कीर्तन राठौर ने मामलें में खुलासा रकते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिला की अटल आवास बेलभाटा के पास दो लोग आईपीएल सट्टा नामक खेल खिला रहा है। सूचना मिलने बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर आरोपीयो को पकड़ा। सूत्रों के अनुसार आरोपीयो के कब्जे से 3 मोबाइल 1 टैबलेट जप्त किया गया है।