130 किलो गांजा जप्त, बंगाल, बिहार और त्रिपुरा कनेक्शन (Video)

पश्चिम बंगाल के एक वाहन को रोका और लगभग 310 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया। गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 46 लाख रुपए है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
130 kg ganja seized

130 kg ganja seized

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अब बिहार के कुख्यात गांजा तस्कर रवि कुमार को त्रिपुरा कमलपुर थाने की पुलिस ने पश्चिम बंगाल नंबर प्लेट वाली वाहन में गांजा तस्करी की कोशिश करते हुए पकड़ा है!

देर रात, त्रिपुरा के धलाई जिले के दुर्गा चौमुहानी नाका प्वाइंट पर कमलपुर पुलिस स्टेशन के ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पंजीकरण संख्या WB11C-6078 वाले पश्चिम बंगाल के एक वाहन को रोका और लगभग 310 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया। गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 46 लाख रुपए है। मौके से ही कमलपुर थाना पुलिस ने चालक व बिहार राज्य के कुख्यात गांजा तस्कर रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय के बाद कमलपुर पुलिस स्टेशन को नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। 

कमलपुर उपजिला पुलिस अधिकारी समुद्र देबबर्मा ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पुलिस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी गिरोह को बड़ा झटका लगा है। जब्त गांजा और बिहार से गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस मादक पदार्थ तस्करी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।