क्या World Cup 2023 में तोड़ पाएंगे क्रिकेट के सूरमाओं की रिकॉर्ड ?

इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट लेते ही हमवतन ग्लेन  मैक्ग्रा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। वैसे किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी म‍िशेल स्टार्क के नाम हैं। उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में 10 मैचों में कुल 27 विकेट हास‍िल किए थे। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
world cup 2609

World Cup 2023

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है, जो 19 नवंबर तक चलेगा। इस वर्ल्ड कप में क्रिकेट के सूरमाओं की रिकॉर्ड तोड़ने  के लिए ख‍िलाड़‍ियों को एड़ी और चोटी को जोर लगाना होगा।

क्रिकेट (Cricket) हमेशा से ही अन‍िश्च‍ितओं का खेल कहा जाता है, ऐसे में अगर ये रिकॉर्ड टूटते हैं तो यह किसी अजूबे से कम नहीं होगा। हम आपको बताने जा रहे हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड के बारे में। क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) में सबसे ज्यादा विकेट 39 मैचों में 71 ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए हैं। उनके बाद मुथैया मुरलीधरन (68), लस‍िथ मल‍िंगा (56), वसीम अकरम (55) हैं। इसके बाद मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के म‍िशेल स्टार्क ने 18 मैच खेलते हुए 49 विकेट लिए हैं। ऐसे में वो इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट लेते ही हमवतन ग्लेन  मैक्ग्रा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। वैसे किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी म‍िशेल स्टार्क के नाम हैं। उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में 10 मैचों में कुल 27 विकेट हास‍िल किए थे।