New Update
/anm-hindi/media/media_files/qoomzzs3hzI9G0ZLoghE.jpg)
ICC ODI World Cup 2023 Netherlands vs South Africa
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज वनडे विश्व कप के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से है। तेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका की और स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड की कप्तानी कर रहे हैं। नीदरलैंड की टीम जहां अपने पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं। धर्मशाला में बारिश की वजह से टॉस में देरी। हालांकि, अब बारिश रुक चुकी, लेकिन ओवरकास्ट कंडीशंस हैं। आउटफील्ड से कवर्स हटा लिए गए हैं, लेकिन पिच को अभी भी ढक कर रखा गया है। ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स के मुताबिक अब दो बजे टॉस होगा, वहीं ढाई बजे मैच की शुरुआत होगी।