New Update
/anm-hindi/media/media_files/JuYLa3q2u6PHGyzSFntX.jpg)
Team India
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बुधवार को पहले सेमीफाइनल उसका सामना न्यूजीलैंड से है। विश्व कप 2023 में विजयरथ पर सवार टीम इंडिया के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं रहने वाला है। टीम इंडिया 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी इसी टीम से भिड़ी थी और उसमें मिली हार आज भी लोगों को याद है। ऐसे में टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के लिए इस मैच में उतरेगी।