New Update
/anm-hindi/media/media_files/MbeoxAtQVgdnFNRf6qZQ.jpg)
South Africa on the verge of defeat
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए 166 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का नौवां विकेट गिर गया। बस डे लिडे ने कगिसो रबाडा को सयब्रांड के हाथों कैच कराया। रबाडा ने छह गेंद में नौ रन बनाए। अब केशव महाराज और लुंगी एनगिडी क्रीज पर हैं।