New Update
/anm-hindi/media/media_files/PZZ64AJYwES3fts3A5qm.jpg)
score after 13 overs in 7th Match of Cricket World Cup 2023
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज वनडे विश्व कप का सातवां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटन दास ने 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में अब तक सात चौके और एक छक्का लगाया है। उनकी शानदार पारी के चलते बांग्लादेश की टीम थोड़ी लड़ाई कर पा रही है। 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 71/4 है।