/anm-hindi/media/media_files/YeMedFK7xhAoRq3PCLT9.jpg)
Pakistani captain in World Cup 2023
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का आज 12वां मैच खेला जा रहा है भारत और पाकिस्तान के बीच। विश्व कप 2023 का आज 12वां मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने भारत के खिलाफ सधी शुरुआत की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें क्रीज पर टिकने नहीं दिया। इसक बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तानी पारी को संभाल लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 25वें ओवर में आउट होने से बाल-बाल बच गए। कुलदीप की तीसरी गेंद पर उनके पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट घोषित नहीं किया। रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। कुलदीप की गेंद पर विकेट से हल्की लग रही थी, लेकिन उसका ज्यादातर स्टंप के बाहर जा रहा था। ऐसे में अंपायर्स कॉल के कारण के रिव्यू का फायदा भारत को नहीं मिला। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 36-36 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर में दो विकेट पर 129 रन है।