New Update
/anm-hindi/media/media_files/hrQG4G41gCe8iq55TNIk.jpg)
Netherlands gave sixth blow to South Africa in world cup 2023
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आज वनडे विश्व कप के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किए और नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए हैं। 109 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिर गया। वन मीकेरेन ने मार्को यानसेन को क्लीन बोल्ड किया। अब डेविड मिलर के साथ कोट्जे क्रीज पर हैं। 27 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 123/6 है।