New Update
/anm-hindi/media/media_files/EG3nbSR6SydfAbhOUsN1.jpg)
Air show of Suryakiran in cricket world cup 2023 Final
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर कई एयरक्राफ्ट उड़ने लगे।
#WATCH | Air show underway by IAF's Surya Kiran Aerobatic Team over the Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad#ICCCricketWorldCup23pic.twitter.com/50PnUmUuRV
— ANI (@ANI) November 19, 2023
वायु सेना की सूर्यकिरण टीम द्वारा एयर शो का आयोजन किया गया है। स्टेडियम में मौजूदा खिलाड़ी और दर्शक एयर शो देखकर रोमांचित हो गए।