New Update
/anm-hindi/media/media_files/iB3z9mf65eKX9YSmiVR1.jpg)
World Cup 2023 Final excitement in Asansol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अहमदाबाद स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच हो रहे विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर पुरे देश में भारत की जीत के लिये यज्ञ और हवन का दौर शुरू हो चूका है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के फैंस भी अपने अनोखे अंदाज़ में भारत की जीत की कामना कर रहे है। आसनसोल में एक ओर क्रिकेट फैंस मैडम तुसाद संग्रहालय लन्दन की तर्ज पर बनी विराट कोहली की मोम की मूर्ति का फूल की माला से अभिनन्दन कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर छठ घाट पर फैंस भारत की जीत के लिये छठ मईया से प्रार्थना करने पहुँचे रहे हैं। फैंस का मानना है कि छठ मईया भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहासिक जीत दिलाएंगी जिसके छठ घाट पर सुबह से ही कार्यकर्म चल रहा है।