New Update
/anm-hindi/media/media_files/jIi0ys24xFF311rLPEj2.jpg)
out without opening the account
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : विश्व कप के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती है। दोनों टीमों हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने हैं। श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कुसल परेरा खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। हसन अली ने उन्हें विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराया। अब निसांका के साथ कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं। 6 ओवर्स में 1 विकेट पर 34 रन।