New Update
/anm-hindi/media/media_files/3W2SjJw2kDiRpTt3K0F2.jpg)
Abdullah Shafiq scored the first century of his ODI career
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: विश्व कप के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 344 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान दिलशान मदुशंका ने दिया दो झटका, इसके बाद अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला साथ ही अब्दुल्ला शफीक ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है। उन्होंने 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया।