New Update
/anm-hindi/media/media_files/68GQao7JEtPZwAYWS0xI.jpg)
commonwealth games
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राष्ट्रमंडल खेल या commonwealth games, कई खेलों का एक अनूठा 'महाकुंभ' (Mahakumbh) है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल (International level games) शामिल किए जाते हैं। राष्ट्रमंडल स्वतंत्र देशों का एक संगठन है, जो अफ्रीका (Africa) से लेकर एशिया (Asia) और प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) से लेकर कैरिबियाई (Caribbean) देशों तक सारे महाद्वीप में फैला हुआ है। आमतौर पर इसे दोस्ताना खेलों (Sports) के तौर पर देखा जाता है। इस आयोजन का मूल मंत्र मानवता (Humanity), समानता (Equality) और नियति (Destiny) है, जो लोगों को प्रेरित (inspire) करते हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)