New Update
/anm-hindi/media/media_files/D8nA9GTzyGdODYDC0lQm.jpg)
Chhath Ghat in full swing and construction of three stairs by ECL management
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर प्रखंड अंतर्गत ईसीएल के बनजेमिहारी कोलियरी छठ घाट में इस बार छठव्रतियों को बिशेष सुविधा देने के उदेश्य से ईसीएल प्रबंधन द्वारा तालाब में तीन बड़ी सीढ़ियों का निर्माण करवाया जा रहा है। जहाँ से छठव्रतियों को तलाब में उतार कर पूजा करने में सुविधा होगी। बता दे ईसीएल के वेलफेयर कोष से तलाब में तीन सीढ़ियों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही छठ पूजा को लेकर तलाब की सफाई भी ईसीएल प्रबंधन द्वारा प्रति वर्ष की तरह की जा रही है। स्थानीय लोग सीढ़ियों के निर्माण से बहुत खुश है साथ ही ईसीएल की इस पहल की सरहा रहे है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)