/anm-hindi/media/media_files/2025/02/22/umX4xT3975Ylv3oiK5AH.jpg)
The Indian national anthem was played by mistake before the match between Australia and England
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की धरती पर खेलने के लिए राजी नहीं है और इसी वजह से पाकिस्तान भारत से नाराज है। शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के स्टेडियमों में भारतीय झंडा फहराने की बात से इनकार किया था। पीसीबी का बयान सार्वजनिक हुआ। हालांकि, विवाद से पीछे हटते हुए पाकिस्तान में तिरंगा फहराया गया है। टूर्नामेंट के चौथे मैच में एक बार फिर पाकिस्तान की फजीहत हुई। इस बार विवाद के केंद्र बना राष्ट्रगान।
Lmao, they played the Indian national anthem instead of Australia at Lahore for a couple of seconds by mistake.#ENGvsAUSpic.twitter.com/j5vhpiSV1O
— GOAT Sachin (@GOATSachin) February 22, 2025
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच से पहले शनिवार को गलती से 'जन-गण-मन' बज गया। इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है। आज लाहौर में मिनी एशेज शुरू होने से पहले दोनों टीमें परंपरा के अनुसार राष्ट्रगान के लिए एकत्र हुईं। इंग्लैंड का राष्ट्रगान 'गॉड सेव द किंग' बिना किसी परेशानी के पूरा हो गया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान 'एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर' शुरू होने से पहले ही गड़बड़ी हो गई। गद्दाफी स्टेडियम में कुछ सेकंड के लिए 'जन-गण-मन-अधिनायक' बजाया गया। इससे पाकिस्तानी लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और इंटरनेट पर हलचल मच गई।