New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/15/Oh37h2clj8yRmNwcTpQt.jpg)
Sensex and Nifty recover losses after tariff
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से जवाबी टैरिफ को 90 दिन टालने के बाद पूरी दुनिया के बाजार में रिकवरी दिखी। भारतीय बाजार भी इस तेजी से अछूता नहीं है। वैश्विक शेयरों में तेजी के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भी मजबूत उछाल दिखा। घरेलू सूचकांक इस महीने की शुरुआत में जवाबी टैरिफ के एलान के बाद हुए नुकसान की भरपाई लगभग कर चुके हैं।