/anm-hindi/media/media_files/2025/08/10/mobile_cover-2025-08-10-23-19-19.jpg)
Most of the mobile phones sold in the country are made in India
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चीन को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका को स्मार्टफोन देने वाला भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है। अब भारत में 12 लाख करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बन रहे हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/159f01d6-edd.jpg)
संडे को बेंगलुरु में मेट्रो प्रोजेक्ट के उद्घाटन के मौके पर वैष्णव ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन छह गुना बढ़ गया है। रेल मंत्री वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्यात में भारी वृद्धि की बात भी कही। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्यात आठ गुना बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वैष्णव ने यह भी कहा कि भारत मोबाइल फोन बनाने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। इससे पता चलता है कि भारत दुनिया के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वित्तीय वर्ष 2014-15 में भारत में बिकने वाले सिर्फ 26% मोबाइल फोन भारत में बने थे, बाकी सब बाहर से आते थे। लेकिन आज, भारत में बिकने वाले 99.2% मोबाइल फोन भारत में ही बनते हैं। मोबाइल फोन का उत्पादन मूल्य FY14 में 18,900 करोड़ रुपये से बढ़कर FY24 में 4,22,000 करोड़ रुपये हो गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)