रसोई गैस हुई सस्ती, देखे नए रेट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, कमर्शियल रसोई गैस की कीमत में करीब 172 रुपये की कटौती कर दी गई है। दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी 1856.50 में मिलेगा।

author-image
Sunita Bauri
01 May 2023
LPG Price

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देशभर में कमर्शियल एलपीजी के दाम में कटौती कर दी गई है। देश के 4 महानगरों में यह कटौती 171.50 रुपये की है। नई दरें आज यानी 1 मई से लागू हो गई हैं। तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा। चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपये में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 रुपये का था।