/anm-hindi/media/media_files/C5oPSR2v5dXFoWyAo7gX.jpg)
बढ़ गई ITR फाइल करने की आखिरी तारीख
विभाग के अनुसार, आकलन वर्ष 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 में आय का रिटर्न दायर करने की नियत तारीख जो 31 अक्टूबर 2023 थी उसे 30 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा कंपनियों के लिए भी आईटीआर की तारीख को बढ़ा दिया गया है।
/anm-hindi/media/media_files/C5oPSR2v5dXFoWyAo7gX.jpg)