घटा GST, ये प्रोडक्ट्स हो गई है सस्ती

ये नए रेट्स आज से लागू हो गए हैं, जिसका सीधा असर आपकी खरीदारी पर पड़ेगा। अब टीवी, एयर कंडीशनर (AC), डिशवॉशर, मॉनिटर और प्रोजेक्टर जैसे सामानों पर 28% की जगह सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Decision to reduce GST rates on many goods

Decision to reduce GST rates on many goods

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सरकार ने कई सामानों पर जीएसटी की दरें घटाने का फैसला किया था। सूत्रों के मुताबिक अब ये नए रेट्स आज से लागू हो गए हैं, जिसका सीधा असर आपकी खरीदारी पर पड़ेगा। अब टीवी, एयर कंडीशनर (AC), डिशवॉशर, मॉनिटर और प्रोजेक्टर जैसे सामानों पर 28% की जगह सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा।

22 सितंबर 2025 से लागू हुए नए जीएसटी स्लैब के तहत अब इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर घटा GST : एयर कंडीशनर (AC), रेफ्रिजरेटर (Fridge), वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, बड़े स्क्रीन वाले टीवी (32 इंच से ऊपर), मॉनिटर और प्रोजेक्टर। GST दर घटने से कीमतों में सीधा 8–9% तक का फर्क पड़ेगा। 

जहां एक ओर बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स पर राहत मिली है, वहीं स्मार्टफोन और लैपटॉप पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कुल मिलाकर, सरकार ने 5% (आवश्यक सामान), 18% (सामान्य सामान), और 40% (लग्जरी/हानिकारक सामान) के तीन स्लैब तय करके एक अच्छा संतुलन बनाया है। इससे आम लोगों को राहत मिली है, जबकि सरकार का राजस्व भी सुरक्षित है।