Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/rITI8Wp2e4mIFfF3IJuV.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बजट के दौरान विपक्ष बजट को लेकर आगे बढ़ा। वे बार-बार मांग कर रहे थे कि यह बजट आम जनता के लिए नहीं, बल्कि गठबंधन को बचाने के लिए है। बजट के बाद तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी को मिली ऐसी प्रतिक्रिया।
#WATCH | Delhi | On Union Budget, TMC MP says Kalyan Banerjee says, "This is a 'kursi bachao' budget." pic.twitter.com/YJ4ocerVAT
— ANI (@ANI) July 23, 2024
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने साफ कहा कि यह बजट 'कुर्सी बचाओ बजट' है।
साथ ही उन्होंने कहा है, "मोदी जी ने पूरे बजट में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की बातों का ख्याल रखा और उन्हें खुश करने की कोशिश की। बंगाल शुरू से ही वंचित है, हमें बजट से कोई उम्मीद नहीं थी''