जानिए कब है पोईला बैसाख

पश्चिम बंगाल में नया साल बैसाख के महीने में पहले दिन को मनाया जाता है , जिसे पोईला बैसाख के नाम से जाना जाता है। यह त्रिपुरा, असम और  बांग्लादेश में भी मनाया जाता है। बंगाल में इस दिन से नया साल का प्रारंभ हो जाता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
poila baisakh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल में नया साल बैसाख के महीने में पहले दिन को मनाया जाता है , जिसे पोईला बैसाख के नाम से जाना जाता है। यह त्रिपुरा, असम और  बांग्लादेश में भी मनाया जाता है। बंगाल में इस दिन से नया साल का प्रारंभ हो जाता है। यह उत्सव मानते हुए लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। शुभो नोबो बरसो का मतलब होता है नए साल की शुभकामनाएं। बंगाल में वैशाख महीना बहुत शुभ माना जाता है। अनेक प्रकार के शुभ काम जैसे नया घर लेना, विवाह, मुंडन, इसी दिन करना अच्छा माना जाता है ।